Media Coverage & Events

Keep track of Shopmatic's latest Media coverage and upcoming Events, here.

Email us
Times Now

सिर्फ 66 रुपए में लगाएं ऑनलाइन दुकान, ये कंपनी करेगी मदद

अगर आप छोटे दुकानदार हैं और अपना खुद का ऑनलाइन कारोबार करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। जानिए कैसे आप ऑनलाइन कारोबार शुरू कर सकते हैं।

नई दिल्ली: भारतीय कारोबारियों की मदद के लिए सिंगापुर की कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है। भारत में बड़े पैमाने पर कारोबारियों की मदद के लिए शॉपमैटिक कंपनी योजना लेकर आई है। कंपनी के इस प्लान का नाम ‘इंस्पाइरिंग एंटरप्रैन्युरशिप प्रोग्राम’ है। इसके तहत ऑनलाइन बिक्री के लिए सभी तरह की सेवाएं सिर्फ एक डॉलर में दी जाएगी। ये सेवा 3 महीने के लिए मिलेगी। अभी एक डॉलर की कीमत 66 रुपए है।

इसकी मदद से भारत के दुकानदार ऑनलाइन स्टोर बनाने के लिए ऑनलाइन टूल का उपयोग कर सकेंगे। साथ ही इंवेटरी मैनेजमेंट भी संभाल सकेंगे। शॉपमैटिक का दावा है की टूल की मदद से दुकानदार ऑर्डर ले सकेंगे और उनकी सप्लाई भी कर सकेंगे। इसके अलावा ग्राहक से पेमेंट भी ले सकेंगे।

शॉपमैटिक के सीईओ और को फाउंडर अनुराग अवुला के मुताबिक ‘भारत में ऐसे कई उभरते हुए कारोबारी हैं जिनके पास आइडिया है और सुंदर प्रोडक्ट बनाने की क्षमता भी है। ये कारोबारी ऑनलाइन कारोबार भी करना चाहते हैं। हमने इन कारोबारियों के लिए ई कॉमर्स में से टेक्नोलॉजी की दिक्कतें हटा दी हैं।

शॉपमैटिक को उम्मीद है कि वो घरेलू काम करने वाले, एसएमई, छात्र, बेकर्स, कलाकार, फोटोग्राफर्स, सर्विस प्रोवाइडर और डिजाइनर जैसे लोगों का कारोबार ऑनलाइन करने में मदद कर सकेगी। गूगल और केपीएमजी की एक स्टडी के मुताबिक 2020 तक अगर छोटे कारोबारी भारत में ऑनलाइन आ जाते हैं तो देश की जीडीपी 10 फीसदी तक जा सकती है।

अगर आप भी छोटे कारोबारी हैं और अच्छा काम कर रहे हैं तो ऑनलाइन कारोबार को अपना सकते हैं। आप अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन कारोबार की मदद से देश के किसी भी हिस्से में बेच सकते हैं। यहां तक की आप अपना सामान विदेश भी भेज सकते हैं।

Source: Times Now